उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जेष्ठ पूर्णिमा आज, इस तरह से आपको मिल सकती है भगवान शिव और चंद्रमा की कृपा

जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा सोमवार को है जो अपने आप में बहुत विशेष मानी जाती है. साथ ही आज के दिन देश के कई भागों में वट सावित्री का व्रत भी किया जाता है.

हरकी पौड़ी में स्नान करते श्रद्धालु.

By

Published : Jun 17, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 10:27 AM IST

हरिद्वार:इस वर्ष की जेष्ठ पूर्णिमा सोमवार को यानि आज है. जिसके चलते यह संयोग और भी ज्यादा विशेष बन गया है. जेष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को जेष्ठ पूर्णिमा कहा जाता है, देखा जाएं तो हर महीने पूर्णिमा होती है. लेकिन जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा अपने आप में बहुत विशेष मानी गई है. साथ ही आज के ही दिन देश के कई भागों में वट सावित्री का व्रत भी किया जाता है.

बता दें कि जेष्ठ पूर्णिमा का दिन भगवान सूर्य की विशेष कृपा पाने का दिन है. जिन जातकों की कुंडली में सूर्य इन दिनों कमजोर चल रहे हैं यदि वे आज के दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करते हैं तो विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. यह संयोग की बात है कि जेष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या भी 15 दिनों पहले सोमवार को ही थी.

सोमवार को है शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा.

वहीं जेष्ठ पूर्णिमा भी सोमवार को है. जिसके चलते आज के दिन भगवान शिव और चंद्रमा दोनों की कृपा मनुष्य प्राप्त कर सके ऐसे संयोग बन रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन पवित्र गंगा जल में स्नान करके पूजा-अर्चना और दान पुण्य करने से मनुष्य को विशेष फल की प्राप्ति होती है.

Last Updated : Jun 17, 2019, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details