हरिद्वार:इस वर्ष की जेष्ठ पूर्णिमा सोमवार को यानि आज है. जिसके चलते यह संयोग और भी ज्यादा विशेष बन गया है. जेष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को जेष्ठ पूर्णिमा कहा जाता है, देखा जाएं तो हर महीने पूर्णिमा होती है. लेकिन जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा अपने आप में बहुत विशेष मानी गई है. साथ ही आज के ही दिन देश के कई भागों में वट सावित्री का व्रत भी किया जाता है.
जेष्ठ पूर्णिमा आज, इस तरह से आपको मिल सकती है भगवान शिव और चंद्रमा की कृपा - Shukla Paksha
जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा सोमवार को है जो अपने आप में बहुत विशेष मानी जाती है. साथ ही आज के दिन देश के कई भागों में वट सावित्री का व्रत भी किया जाता है.
बता दें कि जेष्ठ पूर्णिमा का दिन भगवान सूर्य की विशेष कृपा पाने का दिन है. जिन जातकों की कुंडली में सूर्य इन दिनों कमजोर चल रहे हैं यदि वे आज के दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करते हैं तो विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. यह संयोग की बात है कि जेष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या भी 15 दिनों पहले सोमवार को ही थी.
वहीं जेष्ठ पूर्णिमा भी सोमवार को है. जिसके चलते आज के दिन भगवान शिव और चंद्रमा दोनों की कृपा मनुष्य प्राप्त कर सके ऐसे संयोग बन रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन पवित्र गंगा जल में स्नान करके पूजा-अर्चना और दान पुण्य करने से मनुष्य को विशेष फल की प्राप्ति होती है.