उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गुजरात से कथा सुनने हरिद्वार आई 80 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - Gujarat woman dies in Haridwar

गुजरात से कथा सुनने हरिद्वार आई एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. 80 साल की ये वृद्धा कनखल के संन्यास रोड स्थित सूरत गिरि के बंगले में कथा सुनने आई थी. आज कथा सुनने के दौरान ही उनकी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई.

Katha in haridwar
हरिद्वार में वृद्धा की मौत

By

Published : Apr 4, 2022, 12:23 PM IST

हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र में गुजरात से आई एक बुजुर्ग महिला की सोमवार सुबह संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब महिला की मौत हुई उस समय वह कथा सुन रही थी. आश्रम संचालकों द्वारा कनखल पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी वृद्धा के परिजनों को भी दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से कुछ दिन पहले ही कनखल के संन्यास रोड स्थित सूरत गिरि के बंगले में गुजरात निवासी अंजू बहन 80 वर्ष कथा सुनने आई थीं. आज सुबह आश्रम में ही अंजू बहन मृत पाई गई हैं. बताया तो यह जा रहा है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से हुई है. लेकिन कनखल पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढें: हरिद्वार में मिनी बस की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, यूपी के एक युवक की मौत, दो घायल

थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का पता लग जाएगा. इस संबंध में बुजुर्ग महिला के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला गुजरात की रहने वाली थी. कुछ दिन पहले वो कथा सुनने हरिद्वार आई थीं. महिला का नाम अंजू बहन है और उनकी उम्र 80 वर्ष थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details