हरिद्वार: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर विवाद जारी है. हाल ही में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव बनाए जाने के बाद मामले में मुख्य पक्षकारों में से एक निर्मोही अखाड़े के महंत धर्मदास ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा यह ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं के विपरीत है. उन्होंने कहा पूरे ट्रस्ट को विश्व हिंदू परिषद का ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है.
निर्मोही अखाड़े के महंत धर्मदास का कहना है कि चंपत राय इस नए ट्रस्ट में अपना एकाधिकार स्थापित करना चाहते हैं. जो कि सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं के विपरीत हैं. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखकर जानकारी देंगे. महंत धर्मदास का कहना है कि पूरा ट्रस्ट ही अवैधानिक है. यहां नियमों को ताक पर रखकर ट्रस्ट समिति बनाई गई है.
पढ़ें-फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात