हरिद्वार: राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. जिसके बाद अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने देश के सभी हिंदुओ से पक्ष में फैसला आने के लिए प्रार्थना, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड करने की अपील है. वहीं इस बारे में बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने कहा कि राम मंदिर निर्माण भाजपा की मुहिम नहीं है बल्कि पूरे देश की मुहिम है.
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरे देश को इंतजार है. राम मंदिर पर आने वाले फैसले से पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राम मंदिर का फैसला सनातन धर्म के पक्ष में ही आएगा और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा. उन्होंने देश की जनता से अपील करते हैं कि वे फैसला आने तक अपने घरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें.