उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मॉब लिंचिंग के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार के ज्वालपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय ग्राम में हजारों की संख्या में इक्कट्ठा होकर ग्रामीणों ने मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.

मॉब लिंचिंग के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग.

By

Published : Jul 6, 2019, 12:03 PM IST

हरिद्वार: देशभर में लगातार हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं का हरिद्वार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया. ज्वालपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सराय ग्राम में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने इक्कट्ठा होकर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के नेताओं का कहना है कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं से देश में शांति भंग हो रही है. साथ ही कहा कि मुस्लिम समुदाय संविधान के दायरे में अपनी लड़ाई लड़ेगा और कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा.

मॉब लिंचिंग का विरोध.

पढ़ें:तेज गति से वाहन चलाना पड़ा महंगा, इंटरसेप्टर ने 50 लोगों के किये चालान

वहीं, एसडीएम कुसम चौहान का कहना है कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मीटिंग की. जोकि शांतिपूर्वक हुई. इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन जिलाधिलारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details