उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

खानपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री से मिले विधायक उमेश कुमार - खानपुर मंडी समिति विवाद

खानपुर के किसान अनेक समस्याओं से परेशान हैं. किसानों की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की. मंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

Khanpur News
खानपुर समाचार

By

Published : Jun 3, 2022, 1:21 PM IST

लक्सर: खानपुर विधानसभा क्षेत्र के किसान वर्ग की समस्याओं को लेकर विधायक उमेश कुमार ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से से मुलाकात की. उमेश कुमार ने उन्हें क्षेत्र की कृषि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. खानपुर विधायक ने कृषि मंत्री को मंडी समिति को लेकर चल रहे विवाद से भी अवगत करवाया. कृषि मंत्री ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारी को एक्शन लेने के निर्देश दिए.

उमेश कुमार ने कहा कि गोवर्धनपुर मंडी समिति का निर्माण कराया गया है. कारोबारियों के द्वारा लाइसेंस लेकर वहां पर कारोबार की अनुमति भी ली गई है. मगर आपसी विवाद के चलते लक्सर क्षेत्र के कारोबारी गोवर्धनपुर मंडी समिति में नहीं जाना चाहते. जिसको लेकर लंबे समय से वार्ता भी हो चुकी है. मगर कोई निराकरण नहीं निकला है. खानपुर क्षेत्र में कृषि से सम्बंधित किसानों की समस्याओं से कृषि मंत्री को अवगत करवाया जिस पर सकारात्मक कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाना पड़ेगा भारी, लगेगा जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details