उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार में 6 साल की मासूम की हत्या, जंगल में मिला अर्धनग्न शव - पुलिस

हरिद्वार में एक बच्ची का शव जंगल से बरामद हुआ है. घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस पर समय से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही जल्द आरोपी की गिरफ्तार की मांग की है.

हरिद्वार में मासूम की हत्या

By

Published : Apr 27, 2019, 4:43 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 5:48 PM IST

हरिद्वार:शाहपुर थाना क्षेत्र के कोटा वाली गांव से सटे जंगल में एक नाबालिग बच्ची का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ पहले बलात्कार कर फिर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस अभी घटना की परतें खोलने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, शक के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है.

हरिद्वार में मासूम की हत्या

पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक परिवार कोटावाली क्षेत्र में फसल काटने के लिए आया था. इसी परिवार की छह साल की बच्ची शुक्रवार शाम को 4 बजे लापता हो गई थी. काफी तलाश के बाद जब बच्ची घर नहीं आई तो उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद शनिवार सुबह कोटा वाली के जंगल के समीप बच्ची का शवा अर्धनग्न अवस्था में मिला.

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.

मृतक बच्ची के चाचा ने बताया कि शुक्रवार शाम उनकी बच्ची लापता हुई थी. काफी खोजबीन की बाद जब वो नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट श्यामपुर थाने में दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने यह कहकर टाल दिया कि मामला उनके क्षेत्र का नहीं है. जिसके बाद शनिवार सुबह बच्ची का शव जंगल के पास बरामद हुआ.

Last Updated : Apr 27, 2019, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details