हरिद्वार:2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए कुंभ मेला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कुंभ मेला प्रशासन यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है. इसके विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेले में अलग से स्पेशल काउंटर बनाए जाएंगे. जिससे दूसरे देशों से आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो. इसके अलावा उनके लिए ट्रांसलेटरों की भी व्यवस्था कुंभ मेला प्रशासन की ओर से करवाई जाएगी.
मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ 2012 में ज्यादातर आईटी व डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे कुंभ के कार्यों और देखरेख में आसानी होगी. उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के कुंभ के अनुभव में चार चांद लगाये जा सकते हैं.