हरिद्वार:राजाजी टाइगर रिजर्व के पास आबादी वाले इलाके को ईको सेंसटिव जोन घोषित करने को लेकर पार्क महकमे ने कवायद तेज कर दी है. इसके लिए सोमवार को मोतीचूर रेंज में हरिद्वार और ऋषिकेश की कई ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ पार्क महकमे ने बातचीत की. बैठक में पार्क निदेशक के न पंहुचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौके पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा.
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि संवेदनशील मुद्दा होने के बावजूद भी निदेशक के न पहुंचने से लगता है कि पार्क महकमा इस मुद्दे पर महज खानापूर्ति कर रहा है. जब तक निदेशक स्तर पर यह बातचीत नहीं की जाती तब तक ग्रामीण अपने सुझाव नही देंगे. साथ ही कहा कि इको सेंसेटिव जोन ग्रामीणों पर जबरन थोपा जा रहा है और इससे ग्रामीणों का कोई विकास नहीं होगा. बल्कि ग्रामीणों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.