उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ईको सेंसटिव जोन की मीटिंग में ग्रामीण हुए आक्रोशित, जानिए क्यों - राजाजी नेशनल पार्क

राजाजी टाइगर रिजर्व के पास आबादी वाले इलाके को ईको सेंसटिव जोन घोषित करने को लेकर पार्क महकमे ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान पार्क निदेशक के न पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

ईको सेंसटिव जोन को लेकर हुई मीटिंग

By

Published : Aug 26, 2019, 9:47 PM IST

हरिद्वार:राजाजी टाइगर रिजर्व के पास आबादी वाले इलाके को ईको सेंसटिव जोन घोषित करने को लेकर पार्क महकमे ने कवायद तेज कर दी है. इसके लिए सोमवार को मोतीचूर रेंज में हरिद्वार और ऋषिकेश की कई ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ पार्क महकमे ने बातचीत की. बैठक में पार्क निदेशक के न पंहुचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौके पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा.

ईको सेंसटिव जोन को लेकर हुई मीटिंग

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि संवेदनशील मुद्दा होने के बावजूद भी निदेशक के न पहुंचने से लगता है कि पार्क महकमा इस मुद्दे पर महज खानापूर्ति कर रहा है. जब तक निदेशक स्तर पर यह बातचीत नहीं की जाती तब तक ग्रामीण अपने सुझाव नही देंगे. साथ ही कहा कि इको सेंसेटिव जोन ग्रामीणों पर जबरन थोपा जा रहा है और इससे ग्रामीणों का कोई विकास नहीं होगा. बल्कि ग्रामीणों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें:पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर

वहीं, ग्रामीणों से बातचीत करने पंहुचे राजाजी नेशनल पार्क के वार्डन अजय शर्मा ने कहा कि व्यस्तता होने के कारण बैठक में निदेशक नहीं आ पाए. जल्द ही इस संबंध में नई तारीख घोषित की जाएगी. साथ ही कहा कि इको सेंसेटिव जोन के बारे में शायद ग्रामीणों को सही जानकारी नहीं है और जानकारी के अभाव में ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details