लक्सर: 12 साल पहले रामपुर में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुए आतंकी हमले के दोषियों को सजा सुना दी गई है. इस मामले में कोर्ट ने छह दोषियों में से चार को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले पर इस हमले में शहीद हवलदार अफजल अहमद के परिजनों ने संतुष्टि जताई है. इस मौके पर बोलते हुए शहीद हवलदार की पत्नी अकीला बेगम ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
बता दें कि 31 दिसंबर 2007 को रामपुर के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर आतंकियों ने फिदाइन हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हो गए थे. जिनमें लक्सर के मुख्य बाजार के रहने वाले अफजल अहमद भी शामिल थे. शहीद अफजल अहमद सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे. हमले के वक्त वे रात में पहरा दे रहे थे.
पढ़ें-गंगा को लेकर BJP विधायक ने दिया विवादित बयान, विरोध हुआ तेज