उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार: लॉकडाउन की विकट घड़ी में मदद के लिए आगे आया मनसा देवी ट्रस्ट - Mansa Devi Trust distributing food packets to hungry people

मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी खुद निरंजनी अखाड़े में खाना बनवाकर अधिकारियों के हाथ जरूरतमंदों तक इस भोजन को पहुंचा रहे हैं.

mansa-devi-trust-distributing-food-packets-to-hungry-people
मदद के लिए आगे आया मनसा देवी ट्रस्ट

By

Published : Mar 27, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 8:59 PM IST

हरिद्वार: लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से आए हुए यात्री धर्मनगरी में फंसे हुए हैं. ऐसे में उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था के मनसा देवी ट्रस्ट आगे आया है. मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार में फंसे यात्रियों, भिक्षुओं और लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों, मीडियावालों और सफाईकर्मियों को भोजन के पैकेट बांट रहा है.

मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी खुद निरंजनी अखाड़े में खाना बनवाकर अधिकारियों के हाथ जरूरतमंदों तक इस भोजन को पहुंचा रहे हैं. मनसा देवी ट्रस्ट जिला प्रशासन को इस महामारी से मिपटने के लिए 16 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दे चुका है.

मदद के लिए आगे आया मनसा देवी ट्रस्ट

पढ़ें-LOCKDOWN में सैर-सपाटा करना पड़ा महंगा, बीच सड़क पुलिस ने बनाया 'मुर्गा'

ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि वे इस संकट की इस घड़ी में पीड़ितों की हर संभव सहायता करेंगे. साथ ही अन्य संतों और सक्षम लोगों से अपील करेंगे कि वे भी आगे आकर गरीब, मजदूर और भूखे लोगों की सहायता करें.

Last Updated : Mar 27, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details