उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

महंत रविंद्र पुरी ने हरिद्वार जेल में बंद कैदियों के लिए भेंट किए तीन वाटर कूलर - Haridwar Sant Samaj News

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने हरिद्वार जेल में बंद कैदियों के लिए वाटर कूलर भेंट किए हैं. रामानंद इंस्टीट्यूट की ओर से हरिद्वार जेल के कैदियों के लिए 3 वाटर कूलर भेंट किए हैं.

Haridwar Jail News
हरिद्वार जेल समाचार

By

Published : May 11, 2022, 1:35 PM IST

हरिद्वार:वैसे तो साधु-संत भिक्षाटन से अपना गुजारा करते हैं.बदले जमाने में साधु-संतों के पास भी धन संपदा और दैनिक उपभोग के साज-ओ-सामान की कमी नहीं है. ऐसे में ये लोग समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. ऐसे ही एक संत हैं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी. कोरोनाकाल में महंत रविंद्र पुरी ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए लगातार कई महीने भंडारे चलाए थे.

अब महंत रविंद्र पुरी ने हरिद्वार के जिला कारागार में गर्मी से परेशान कैदियों के लिए 3 वाटर कूलर भेंट किए हैं. इसकी मांग काफी समय से जेल अधीक्षक द्वारा विभाग से की जा रही थी. विभाग जब जेल अधीक्षक की मांग पूरी नहीं कर पाया तो महंत रविंद्र पुरी ने बड़ा दिल दिखाते हुए यह काम खुद किया. रविंद्र पुरी ने रामानंद इंस्टीट्यूट की ओर से हरिद्वार जेल के कैदियों के लिए 3 वाटर कूलर भेंट किए.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना की तर्ज पर अब उत्तराखंड के कैदी भी बढ़ाएंगे सरकारी खजाना, जेलों में होने जा रहा ये बड़ा काम

वाटर कूलर मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने धन्यवाद करते हुए अपना वीडियो संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इन दिनों गर्मी के कारण जेल में बंद कैदियों को उचित ढंग के पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. आज 3 वाटर कूलर मिलने से जिला कारागार में बंद कैदियों को अब साफ सुथरा ठंडा पानी पीने को मिलेगा. हम महंत रविंद्र पुरी का धन्यवाद करना चाहते हैं. उन्होंने कैदियों की परेशानी को समझा और हमें तीन वाटर कूलर भेज दिए. मैं आशा करता हूं कि आगे भी इसी तरह हमें महंत रविंद्र पुरी का आशीर्वाद मिलता रहेगा.
वहीं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि संतों का जीवन ही औरों के लिए जीना है. हमें जेल अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा बताया गया कि जेल में पानी की व्यवस्था सही नहीं है. इसी को देखते हुए हमने 3 वाटर कूलर रामानंद इंस्टिट्यूट की तरफ से भेंट किए हैं. इस तपती गर्मी में पानी एकमात्र ऐसा सहारा होता है जिससे आदमी राहत पाता है. ऐसे में इन 3 वाटर कूलर से जेल में बंद कैदी आराम से पानी तो पी सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Exclusive: ये हैं केदारनाथ के हैवी ड्राइवर !, 'पहाड़' पर दौड़ा रहे ट्रैक्टर

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details