उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आचार्य बालकृष्ण का हालचाल जानने पहुंचे महंत नरेंद्र गिरी, अनुच्छेद 370 पर पाक को सुनाई खरी-खरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी शुक्रवार को आचार्य बालकृष्ण का हालचाल जानने दिव्य योग मंदिर पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने आचार्य की दीर्घायु की कामना की.

आचार्य बालकृष्ण का हालचाल जानने पहुंचे महंत नरेंद्र गिरी.

By

Published : Aug 30, 2019, 6:46 PM IST

हरिद्वार: शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी आचार्य बालकृष्ण का हाल चाल पूछने दिव्य योग मंदिर में पहुंचे. जहां महंत नरेंद्र गिरी करीब 15 मिनट तक आचार्य बालकृष्ण के साथ रहे. वहीं मुलाकात के बाद खुद आचार्य बालकृष्ण उन्हें छोड़ने बाहर तक आये. इस दौरान महंत नरेंद्र गिरी ने अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर पीएम मोदी की तारिफ की. इस दौरान महंत नरेंद्र गिरी ने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की.

आचार्य बालकृष्ण का हालचाल जानने पहुंचे महंत नरेंद्र गिरी.

संतों पर आरोप लगाना बना फैशन: नरेंद्र गिरि

पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद मुनि पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले पर बोलते हुए महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि आजकल हर कोई साधुओं के चरित्र पर आरोप लगा देता है. उन्होंने कहा कि आज साधु-संतों के चरित्र पर आरोप लगाना फैशन बन गया है. उन्होंने कहा जब तक किसी पर आरोप सिद्ध न हो जाये तब तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाना चाहिए.

पढ़ें-टाटा सूमो की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अनुच्छेद 370 का विरोध करने वालों का होगा सफाया :नरेंद्र गिरि

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध कर रही कांग्रेस पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने करारा वार किया है. महंत नरेंद्र गिरी ने कांग्रेस नेताओं की वफादारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो लोग 370 का विरोध कर रहे हैं उन्हें देश के प्रति वफादार होना चाहिए.नरेंद्र गिरी ने कहा जो लोग 370 का विरोध कर रहे हैं उनका राजनीति से सफाया हो जाएगा. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर बिल्कुल सही काम किया है.

पढ़ें-उत्तराखंड हाई कोर्ट का आदेशः 6 महीने में नैनीताल का मास्टर प्लान तैयार करे सरकार

अभी भी होश में आ जाए पाकिस्तान:नरेंद्र गिरी

अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बार-बार भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहा है. इस पर महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि पाकिस्तान के पास खाने को नहीं है, दो वक्त को रोटी तक के लिए पाकिस्तान तरस रहा है, ऐसे में पाकिस्तान क्या जंग कर पाएगा? उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान अभी भी होश में आ जाए, आतंकवाद पूरी तरह से बंद करे, ये ही उसके लिए फायदेमंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details