उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बढ़ रहा है AAP का कुनबा, हरिद्वार में बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हुए वकील - हरिद्वार आप सदस्यता कार्यक्रम

हरिद्वार में आप प्रदेश अध्यक्ष की मौजदूगी में एडवोकेट नवीन चंचल और सचिन वेदी समेत बड़ी संख्या में वकील आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

aap haridwar
aap haridwar

By

Published : Oct 4, 2020, 9:29 PM IST

हरिद्वार: महर्षि वाल्मीकि आश्रम कनखल में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में एवं जोनल प्रभारी देहरादून विशाल चौधरी, जोनल प्रभारी हरिद्वार शारिक अफरोज एवं प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी की अध्यक्षता में अधिवक्ता नवीन चंचल, अधिवक्ता सचिन बेदी के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त अधिवक्ताओं का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकवक्ता समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. जो हर समय हर परिस्थितियों में समाज के हर वर्ग को इंसाफ दिलाने हेतु दृढ़ संकल्पित रहते हैं. आपके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी को कानूनी मदद भी समय-समय पर आपके द्वारा मिलती रहेगी.

उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग बीजेपी और कांग्रेस से त्रस्त है और प्रदेश में नए विकल्प के रूप में अपना भविष्य देख रहा है. पूरे उत्तराखंड में जनता आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिये आतुर है. बहुत से बड़े चेहरे भी पार्टी के सम्पर्क में हैं. इस अवसर पर बार काउंसलिंग उत्तराखंड की अध्यक्ष रजिया बेग ने सभी को विश्वास दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा केवल आप ही दे सकती है. इस पार्टी में महिलाओं को सम्मान मिलता है.

पढ़ें-भारत के आखिरी माणा गांव में अभी भी लॉकडाउन, पंचायत ने सर्वसम्मति से लिया फैसला

वहीं हरिद्वार जोनल हेड शारिक अफरोज ने कहा कि आम आदमी पार्टी धर्म और जात-पात की राजनीति नहीं करती, आम आदमी की राजनीति करती है. हम सिस्टम को बदलने आये हैं. पार्टी को दिन प्रतिदिन भारी जन समर्थन मिल रहा है. बीजेपी, बीएसपी कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के सम्पर्क में हैं और आने वाले समय में उत्तराखंड मे बीजेपी व कांग्रेस में भगदड मचने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details