उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्सर में SDM ने किया विभागों का औचक निरीक्षण, गायब मिले अधिकारी और कर्मचारी - Laksar SDM did surprise inspection of government departments

लक्सर में आज एसडीएम ने सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले.

laksar-sdm-did-surprise-inspections-in-government-departments
लक्सर में SDM ने किया विभागों का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 29, 2021, 8:08 PM IST

लक्सर:उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले. जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने रिपोर्ट बनाकार उच्च अधिकारियों को भेज दी है.

लक्सर में सरकारी विभागों में प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी देर से आने की प्रवृत्ति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बाबुओं से लेकर अधिकारी अपनी इस बुरी आदत को सुधारना नहीं चाहते हैं. बुधवार को उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका लक्सर कार्यालय पर औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में कर्मचारी और अधिकारी दफ्तरों से नदारद मिले.

लक्सर में SDM ने किया विभागों का औचक निरीक्षण

पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट में स्ट्रीट वेंडर मामले की सुनवाई, 6 फरवरी तक मांगा जवाब

उपजिलाधिकारी ने बताया सबसे ज्यादा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी गायब मिले हैं. उन्होंने कहा देर से आने वाले और ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी. अगर इसके बाद भी इनमें कोई सुधार नहीं आता तो निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-EXCLUSIVE: अवैध खनन मामले में DFO दीपक सिंह की चिट्ठी से हड़कंप, सवालों के घेरे में मंत्री हरक

जिसके बाद एसडीएम ने नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम के औचक निरीक्षण से कार्यालय में हड़कंप मच गया. रजिस्टर चेक करने पर कई कर्मचारी नदारद मिले. जिन पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उपजिलाधिकारी ने कहा लोक निर्माण विभाग व नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया गया. जहां पर अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले हैं, सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details