हरिद्वार: बीते रोज धर्मनगरी हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. देर शाम तक करीब 19 लाख 62 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया. श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ के कारण पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान धर्मनगरी में लोगों को जगह-जगह पर जाम का सामना भी करना पड़ा. शहर के भीतरी चौराहों पर भी ई रिक्शा की वजह से जाम लग रहा है. जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी.
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर धर्मनगरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही हरकी पैड़ी और ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था जो बढ़ते दिन के साथ लगातार बढ़ता रहा. देर शाम तक लाखों लोग मां गंगा में स्नान कर इस पुण्य के भागी बने. श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या से पुलिस प्रशासन के सारे इंतजामात धरे के धरे रह गये.
पढ़ें-नैनीताल: पर्यटक को टॉर्चर करने के मामले में प्रशासन सख्त, वनकर्मियों के खिलाफ FIR