उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कार्तिक पूर्णिमा स्नान: लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, जाम से छूटे पुलिस के पसीने - lakhs of people did Kartik Purnima Bath

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर धर्मनगरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही हरकी पैड़ी और ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था जो बढ़ते दिन के साथ लगातार बढ़ता रहा. देर शाम तक लाखों लोग मां गंगा में स्नान कर इस पुण्य के भागी बने.

लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी.

By

Published : Nov 13, 2019, 3:08 AM IST

हरिद्वार: बीते रोज धर्मनगरी हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. देर शाम तक करीब 19 लाख 62 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया. श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ के कारण पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान धर्मनगरी में लोगों को जगह-जगह पर जाम का सामना भी करना पड़ा. शहर के भीतरी चौराहों पर भी ई रिक्शा की वजह से जाम लग रहा है. जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी.

लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर धर्मनगरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही हरकी पैड़ी और ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था जो बढ़ते दिन के साथ लगातार बढ़ता रहा. देर शाम तक लाखों लोग मां गंगा में स्नान कर इस पुण्य के भागी बने. श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या से पुलिस प्रशासन के सारे इंतजामात धरे के धरे रह गये.

पढ़ें-नैनीताल: पर्यटक को टॉर्चर करने के मामले में प्रशासन सख्त, वनकर्मियों के खिलाफ FIR

शहर में भीड़-भाड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई. जिसके कारण श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी पहुंचने में घटों लग गये. वहीं बात अगर ट्रैफिक के हालात की करें तो डायवर्जन प्लान के बाद भी पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही.नतीजतन एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. उन्होंने बाइक से मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को जाम से निपटने के दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें-उत्तराखंड सरकार राशन की दुकानों पर बेचेगी सस्ता प्याज, व्यापारियों पर होगी नजर

स्नान संपन्न होने के बाद एसएसपी सेंथिल अबू दाई कृष्णराज एस ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. इसके लिए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. कुछ जगहों पर भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी मगर पुलिस प्रशासन ने जल्दी जाम खुलवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details