हरिद्वार: कुंभ मेले को भव्य और सुंदर बनाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार का अलग ही नजारा देखने को मिले. हरिद्वार मेला प्रशासन द्वारा कुंभ को ग्रीन कुंभ बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए हरिद्वार में जगह-जगह सुगंधित फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं, जो कुंभ को और भव्य रूप देने में कारगर साबित होंगे. इन पेड़ों के लगने से हरिद्वार हरा भरा नजर आएगा.
हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर हाईवे सड़कों का निर्माण चल रहा है. इस कारण कई जगह पेड़ों को हटाया गया था, मगर अब मेला प्रशासन जगह-जगह फूलों के पौधों का रोपण कर रहा है. अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह का कहना है कि हरिद्वार डाम कोठी के आसपास वीआईपी मूवमेंट रहता है, मगर उसके बावजूद भी उस क्षेत्र की उपेक्षा होती थी. अब मेला प्रशासन ने वहां के सौंदर्यीकरण के लिए वहां घाट बनाया है. सड़क किनारे पौधे लगाए जा रहे हैं. उसका पहला चरण पूरा हो चुका है.