उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार: कुंभ मेले को 'ग्रीन कुंभ' बनाने में जुटा मेला प्रशासन, 'स्वर्ग' सा बनेगा हरि का द्वार - अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह

कुंभ मेला प्रशासन द्वारा कुंभ को भव्य और सुंदर बनाने के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं. कुंभ को किस तरह से भव्य और सुंदर रूप दिया जाए, इसको लेकर मेला प्रशासन गुलाब, गेंदा, चमेली, रात की रानी, गुलमोहर और कचनार जैसे खूबसूरत पौधे लगा रहा है.

Haridwar Mahakumbh 2021
हरिद्वार महाकुंभ 2021

By

Published : Jan 1, 2021, 7:26 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले को भव्य और सुंदर बनाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार का अलग ही नजारा देखने को मिले. हरिद्वार मेला प्रशासन द्वारा कुंभ को ग्रीन कुंभ बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए हरिद्वार में जगह-जगह सुगंधित फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं, जो कुंभ को और भव्य रूप देने में कारगर साबित होंगे. इन पेड़ों के लगने से हरिद्वार हरा भरा नजर आएगा.

कुंभ मेले को 'ग्रीन कुंभ' बनाने में जुटा मेला प्रशासन

हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर हाईवे सड़कों का निर्माण चल रहा है. इस कारण कई जगह पेड़ों को हटाया गया था, मगर अब मेला प्रशासन जगह-जगह फूलों के पौधों का रोपण कर रहा है. अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह का कहना है कि हरिद्वार डाम कोठी के आसपास वीआईपी मूवमेंट रहता है, मगर उसके बावजूद भी उस क्षेत्र की उपेक्षा होती थी. अब मेला प्रशासन ने वहां के सौंदर्यीकरण के लिए वहां घाट बनाया है. सड़क किनारे पौधे लगाए जा रहे हैं. उसका पहला चरण पूरा हो चुका है.

हरवीर सिंह का कहना है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नारा है, ग्रीन कुंभ क्लीन कुंभ और सुरक्षित कुंभ. इसी के तहत मेला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये तो बस शुरुआत है. मेला अधिकारी दीपक रावत के निर्देश पर रात की रानी, समेत और भी जितने खूबसूरत पौधे हैं, उनको कुंभ क्षेत्र में लगाने का निर्देश दिया गया है. इसका टेंडर किया जा रहा है. इस कार्य के लिए पैसा भी स्वीकृत हो चुका है.

पढ़ें- 2020 में 80 फीसदी गिरी हरिद्वार आने वाले यात्रियों की संख्या, 2021 से है उम्मीद

स्थानीय लोगों का कहना है कि मेला प्रशासन द्वारा पेड़-पौधे जो लगाए जा रहे हैं. आने वाले समय में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए एक वाटिका बनेगी. इससे हरिद्वार का सौंदर्यीकरण भी हो रहा है. गुलाब, गेंदा और चमेली इससे पूरे हरिद्वार में हरियाली देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details