उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्सर: किसान संघर्ष समिति ने चार सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा, दी चेतावनी

लक्सर किसान संघर्ष समिति स्थानीय प्रशासन के एक तरफा रवैये से नाराज है. आज चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.

लक्सर
किसान संघर्ष समिति

By

Published : Mar 16, 2020, 7:57 PM IST

लक्सर: किसान संघर्ष समिति ने चार सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. उन्होंने कहा कि प्रशासन मांगों को पूरा नहीं करता है तो आने वाले समय में आंदोलन तेज करेंगे.

लक्सर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों, तहसील कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व धार्मिक स्थल और प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा.

किसान संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा.

वक्ताओं ने कहा कि लक्सर-रुड़की मार्ग के अलावा नगर व देहात क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब है. आए दिन टूटी सड़कों के कारण लोग अपनी जान गवां रहे हैं लेकिन प्रशासन सड़कों की मरम्मत व निर्माण पर ध्यान नहीं दे रहा है.

तहसील कार्य से लेकर अन्य विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. किसानों को ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. वहीं प्रशासन निजी भूमि बने धार्मिक स्थलों पर भी एक तरफा कार्रवाई कर रहा है. जिससे लोगो में रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ें:महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, लगाए ये गंभीर आरोप

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर तहसीलदार सुनैना राणा के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. जल्द सभी चारों मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में किसान संघर्ष समिति सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details