हरिद्वार: धर्नगरी में भारतीय किसान यूनियन ने मौन रखकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान किसानों ने पाकिस्तान और पंजाब कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी विजय कुमार शास्त्री ने पुलवामा में हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की.
पढ़ें:पुलवामा अटैक: हमले के विरोध में चक्काजाम, बाजार बंद
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी महंत त्रिकालदर्शी शिवमपुरी ने कहा कि आज सरकार न तो किसानों की है और न ही जवानों की. सरकार को जल्द से जल्द पाकिस्तान से बदला लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि पंजाब कैबिनेट के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री पद से हटाकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चालाना चाहिए.
पढ़ें:शहीद चित्रेश की शहादत पर दून में दिखा आक्रोश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी परिजनों को सांत्वना
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी सत्ता में आए थे तो उन्होंने कहा था आतंकवाद को खत्म कर देंगे. लेकिन आज आतंकवाद और बढ़ चुका है. साथ ही उन्होंने कहा की अगर नरेंद्र मोदी इस हमले का बदला नहीं ले सकते, तो नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.