हरिद्वार: धर्मनगरी की पंतदीप पार्किंग स्थल के केबल स्टेयड पुल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कांवड़िया पवन पुल के ऊपर चढ़ गया. देखते ही देखते ही इस कांवड़िये को देखने के लिए पुल पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में भीड़ को पुल से हटाया और आलाअधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कांवड़िए को पुल से उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला. जिसके बाद सीपीयू के एसआई ने अपनी जान पर खेलकर कांवड़िए को पुल से नीचे उतारा.
कांवड़ मेले के दौरान बाहर से आने वाले लाखों कावड़ियों को संभालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार को मानसिक रूप से परेशान एक कावड़िए ने पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी. हरियाणा के जींद से कांवड़ लेने आया एक युवक हर की पौड़ी के पास बने केबल स्टेयड पुल पर चढ़ गया.
पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटा सातवां दल, SDRF को कहा शुक्रिया
सीपीयू एसआई अमित चौहान का कहना है कि कांवड़िए के पुल पर चढ़ते ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसकी सूचना आलाअधिकारियों को दी गई. मगर जब तक आपदा कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक देर हो जाती. इसलिए मैं खुद ही पुल पर चढ़ गया. उन्होंने बताया कि जब वे पुल पर चढ़ रहे थे तो उन्हें एक ही डर सता रहा था कि कहीं उन्हें देखकर कांवडियां पुल से नीचे छलांग न लगा दे.