उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

केबल स्टेयड पुल पर चढ़ा कांवड़िया, SI ने जान पर खेलकर उतारा नीचे

शुक्रवार को मानसिक रूप से कमजोर एक कावड़िए ने पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी. हरियाणा के जींद का रहने वाला युवक हर की पौड़ी के पास बने केबल स्टेयड पुल पर चढ़ गया.

केबल स्टैंड ब्रिज पर चढ़ा कांवड़िया.

By

Published : Jul 26, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 11:04 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी की पंतदीप पार्किंग स्थल के केबल स्टेयड पुल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कांवड़िया पवन पुल के ऊपर चढ़ गया. देखते ही देखते ही इस कांवड़िये को देखने के लिए पुल पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में भीड़ को पुल से हटाया और आलाअधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कांवड़िए को पुल से उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला. जिसके बाद सीपीयू के एसआई ने अपनी जान पर खेलकर कांवड़िए को पुल से नीचे उतारा.

केबल स्टेयड पुल पर चढ़ा कांवड़िया.

कांवड़ मेले के दौरान बाहर से आने वाले लाखों कावड़ियों को संभालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार को मानसिक रूप से परेशान एक कावड़िए ने पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी. हरियाणा के जींद से कांवड़ लेने आया एक युवक हर की पौड़ी के पास बने केबल स्टेयड पुल पर चढ़ गया.

पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटा सातवां दल, SDRF को कहा शुक्रिया

सीपीयू एसआई अमित चौहान का कहना है कि कांवड़िए के पुल पर चढ़ते ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसकी सूचना आलाअधिकारियों को दी गई. मगर जब तक आपदा कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक देर हो जाती. इसलिए मैं खुद ही पुल पर चढ़ गया. उन्होंने बताया कि जब वे पुल पर चढ़ रहे थे तो उन्हें एक ही डर सता रहा था कि कहीं उन्हें देखकर कांवडियां पुल से नीचे छलांग न लगा दे.

पढ़ें-कारगिल विजय दिवस: ऑपरेशन विजय को हुए 20 साल पूरे

वहीं मौके पर पहुंची एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुल पर चढ़ने वाले कांवड़िए का नाम पवन है जो मानसिक रूप से कमजोर है. एसपी सिटी ने इस मामले में सीपीयू के एसआई को सम्मानित किये जाने की बात भी कही.

पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटा सातवां दल, SDRF को कहा शुक्रिया

वहीं पुल पर चढ़े कांवड़िए का कहना है कि वह अपने माता-पिता की याद में काफी दुखी था. इसलिए पुल पर चढ़ गया. उसने बताया कि ऐसा करके मुझे शांति मिली है.

Last Updated : Jul 26, 2019, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details