उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार में नेपाली कांवड़िया सड़क हादसे में घायल, साथी पर्स और सामान लेकर हुआ फरार - हरिद्वार कांवड़ यात्रा समाचार

नेपाल से गंगाजल लेने हरिद्वार आए एक कांवड़िए को कांवड़ियों के वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में नेपाल का कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. गोपाल नाम के इस कांवड़िए का साथी उसे अस्पताल पहुंचाने की बजाय पर्स और अन्य सामान लेकर भाग गया.

Haridwar accident
हरिद्वार कांवड़ समाचार

By

Published : Jul 27, 2022, 6:41 AM IST

हरिद्वार: मंगलवार देर शाम नेपाल से अपने एक साथी के साथ कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे नेपाली मूल के कांवड़िए को तेज गति से आ रही एक अन्य कांवड़िए की कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कांवड़िया का पैर टूट गया. घायल कांवड़िए को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसके साथ आया कांवड़िया उसके पैसे व अन्य सामान लेकर फरार हो गया. गंभीर हालत में कांवड़िए को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

अलकनंदा होटल के पास तैनात 108 एंबुलेंस कर्मी अंकित चौहान ने बताया कि मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे हाईवे पर चल रहे नेपाली मूल के कांवड़िया गोपाल को पीछे से तेज गति से आती कांवड़ियों की एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोपाल काफी दूर जाकर गिरा. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से गोपाल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहां पता चला कि उसका पैर टूट गया है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने की 25 किमी की पैदल कांवड़ यात्रा, देखें तस्वीरें

गोपाल ने बताया कि वह नेपाल से अपने एक साथी के साथ कांवड़ लेकर हरिद्वार आया था. जिस समय दुर्घटना हुई उस समय वह साथी भी उसके साथ था. लेकिन एक्सीडेंट के बाद मुझे अस्पताल पहुंचाने के बजाय साथी पर्स और अन्य सामान लेकर फरार हो गया. इस मामले की जानकारी कोतवाली हरिद्वार पुलिस को भी दे दी गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल गोपाल का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details