हरिद्वार:देश में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां पानी की एक-एक बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ता है. बीते रविवार को पीएम मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में भी पानी की समस्या का जिक्र करते हुए जल संरक्षण की बात कही. जिसके बाद ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रदेश के ऐसे वाटर पार्कों को बंद करने की मांग की है जहां लाखों लीटर पानी रोज बर्बाद होता है. सुरेश राठौर ने कहा कि ऐसा कदम उठाकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम मोदी की जल संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने राज्य में ऐसे वाटर पार्क बंद न होने पर जनांदोलन की चेतावनी दी है.
ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वाटर पार्कों को जल्द बंद करने की मांग की है. उनका कहना है कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण करने की बात कही है. मगर हरिद्वार के बहादराबाद में बने क्रिस्टल वर्ल्ड में लाखों लीटर पानी रोज बहाया जा रहा है.
पढ़ें-दो साल से अपनी नाबालिग बेटी का यौन शौषण करता था बाप, घर वालों ने किया पुलिस के हवाले