उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

'मन की बात' सुन वाटर पार्क के विरोध में उतरे विधायक सुरेश राठौड़, दी ये दलील - Uttarakhand News

ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वाटर पार्कों को जल्द बंद करने की मांग की है. उनका कहना है कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण करने की बात कही है

विधायक की मांग वाटर पार्क हो बंद.

By

Published : Jul 1, 2019, 10:07 PM IST

हरिद्वार:देश में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां पानी की एक-एक बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ता है. बीते रविवार को पीएम मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में भी पानी की समस्या का जिक्र करते हुए जल संरक्षण की बात कही. जिसके बाद ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रदेश के ऐसे वाटर पार्कों को बंद करने की मांग की है जहां लाखों लीटर पानी रोज बर्बाद होता है. सुरेश राठौर ने कहा कि ऐसा कदम उठाकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम मोदी की जल संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने राज्य में ऐसे वाटर पार्क बंद न होने पर जनांदोलन की चेतावनी दी है.

विधायक की मांग वाटर पार्क हो बंद.


ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वाटर पार्कों को जल्द बंद करने की मांग की है. उनका कहना है कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण करने की बात कही है. मगर हरिद्वार के बहादराबाद में बने क्रिस्टल वर्ल्ड में लाखों लीटर पानी रोज बहाया जा रहा है.

पढ़ें-दो साल से अपनी नाबालिग बेटी का यौन शौषण करता था बाप, घर वालों ने किया पुलिस के हवाले

उन्होंने कहा एक ओर किसानों को खेत सींचने के लिए पानी नहीं मिल रहा है और दूसरी ओर यहां लाखों लीटर पानी ऐसे ही बर्बाद किया जा रहा है. सुरेश राठौड़ ने कहा कि इन वाटर पार्कों में किसी भी सरकारी संस्थान का रजिस्ट्रेशन नहीं है. इसके लिए न ही सरकार से और न ही पर्यटन विभाग से अनुमति ली गई है. राठौड़ ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में ऐसे पार्कों को तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए.

पढ़ें-सर्वे में बड़ा खुलासा, मॉल और होटल बर्बाद कर रहे जनता के हक का पानी

सुरेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री से वाटर पार्क को बंद करने की मांग की है तब से वाटर पार्क मालिकों में भी हड़कंप मचा हुआ है. क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क के मालिक ज्ञानेश कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल संरक्षण को लेकर जो मुहिम है यह बहुत अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि वाटर पार्क भी जल संरक्षण नीति के तहत ही लगाए गए हैं. इसमें जितना भी पानी इस्तेमाल होता है उसे रिसाइकल किया जाता है. उन्होंने कहा कि वे जल संरक्षण के सभी मानकों का ख्याल रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details