हरिद्वार:दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में कार सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कई लोगों को मामूली चोटें आईं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जांच में जुट गई.
ओवरटेक करते वक्त टैक्टर से जा भिड़ी कार, उड़े परखच्चे - haridwar
दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हो गई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बता दें कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनि मंदिर के पास एक कार को ओवरटेक कर रही इनोवा कार सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए. जिसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि ट्रैक्टर में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं. जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी गाड़ी से सभी घायलों को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.