उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार: जिंदा सांपों की खेप मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप - हरिद्वार में सांपो का जखीरा बरामद

हरिद्वार पुलिस ने बिशनपुर झारड़ा के एक फार्म से लगभग 150 सांपों का जखीरा बरामद किया है. साथ ही मौके से एक व्यक्ति को बरामद किया है.

सांपो का जखीरा बरामद

By

Published : Aug 20, 2019, 6:55 AM IST

हरिद्वार:पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर झारड़ा पुलिस ने एक फार्म से लगभग 150 सांपों का खेप बरामद की है. फार्म से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जोकि खुद को चौकीदार बता रहा है. बरामद सांपों में कोबरा, वाइपर और अन्य प्रजाति के सांप बताए जा रहे हैं. वहीं, एसएसपी सेंथिल अबुदाई ने कहा कि मामले में जांच की जा रहा है. साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है.

सांपो का जखीरा बरामद.

बता दें कि पथरी पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार रात को बिशनपुर झारड़ा गांव में एक फार्म पर छापा मारा. फार्म में पुलिस को अलग-अलग प्रजाति के सांप बंद बक्से में मिले. पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को देते हुए मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपी का कहना है कि वह फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता है. पुलिस फैक्ट्री संचालक का पता लगा रही है.

पढ़ें:उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ का कहर, उफान पर रिस्पना, बागेश्वर में बड़ी तबाही

वहीं, एसएसपी सेंथिल अबुदाई का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

डीएफओ अकाश वर्मा का कहना है कि सांप का जहर निकालने के लिए कुछ लोगों को वन विभाग द्वारा परमिशन दी गई थी. वन विभाग द्वारा इस फार्म को परमिशन दी गई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. साथ ही कहा कि परमिशन नहीं दी गई है तो यह काफी बड़ा मामला है और इस मामले में कड़ी कारवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details