रुड़की:पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में यह बारिश लोगों के लिए भी मुसीबत का सबब बनी हुई है. ताजा मामला रुड़की के गणेशपुर मोहल्ले का है. जहां बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा बैठ गया. जिस कारण सड़क से सटा एक मकान का कुछ हिस्सा गिर गया और अन्य दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही कि इस दौरान जनहानि नहीं हुई और समय रहते लोग मकानों से बाहर सकुशल निकल आए.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) के द्वारा यहां पर सीवर लाइन बिछाई गई थी, जिसमें बड़ी लापरवाही बरती गई. पिछले साल बरसात में भी यहां पर सड़क के बैठने के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे.