हरिद्वार: धर्मनगरी के 138 होटल कारोबारियों ने ऑनलाइन बुकिंग करने वाली कंपनी ओयो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. होटल कारोबारियों ने आरोप लगाया है कि ओयो पर उनका करीब एक करोड़ 75 लाख रुपए बकाया है. जिसका की अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा होटल कारोबारियों ने मोबाइल एप्प के जरिये होटल बुक करने वाली कंपनी ओयो पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. सभी कारोबारियों ने एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें पूरी न करने पर ओयो के बहिष्कार की चेतावनी दी है.
होटल कारोबारियों ने ओयो कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगातार ओयो की ओर से परेशान किया जाता रहा है. कारोबारियों ने कहा कि पिछले सीजन में फर्जी एग्रीमेंट बनाकर कारोबारियों को भारी भरकम जुर्माने के नोटिस दिए जा रहे हैं. होटल कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि वो अब ओयो कंपनी की गुंडागर्दी और मनमानी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.