उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

OYO के विरोध में उतरे होटल कारोबारी, बहिष्कार की दी चेतावनी - hoteliers warned of boycott

होटल कारोबारियों ने ओयो कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगातार OYO की ओर से परेशान किया जाता रहा है. कारोबारियों ने कहा कि पिछले सीजन में फर्जी एग्रीमेंट बनाकर कारोबारियों को भारी भरकम जुर्माने के नोटिस दिए जा रहे हैं.

OYO के विरोध में उतरे होटल कारोबारी

By

Published : Sep 2, 2019, 8:50 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी के 138 होटल कारोबारियों ने ऑनलाइन बुकिंग करने वाली कंपनी ओयो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. होटल कारोबारियों ने आरोप लगाया है कि ओयो पर उनका करीब एक करोड़ 75 लाख रुपए बकाया है. जिसका की अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा होटल कारोबारियों ने मोबाइल एप्प के जरिये होटल बुक करने वाली कंपनी ओयो पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. सभी कारोबारियों ने एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें पूरी न करने पर ओयो के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

होटल कारोबारियों ने ओयो कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगातार ओयो की ओर से परेशान किया जाता रहा है. कारोबारियों ने कहा कि पिछले सीजन में फर्जी एग्रीमेंट बनाकर कारोबारियों को भारी भरकम जुर्माने के नोटिस दिए जा रहे हैं. होटल कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि वो अब ओयो कंपनी की गुंडागर्दी और मनमानी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.

OYO के विरोध में उतरे होटल कारोबारी

पढ़ें-कोटद्वार: चोरों ने खंगाला इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस, नकदी पर किया हाथ साफ

हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए ओयो होटलों की बुकिंग ऑनलाइन करता है. जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती. मगर अब होटल कारोबारियों द्वारा ओयो पर बकाया भुगतान को लेकर बहिष्कार की चेतावनी के बाद आने वाले समय में यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. अब देखना होगा कि ओयो होटल कारोबारियों का बकाया भुगतान कब तक जमा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details