उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार में कार ने मारी टक्कर तो हवा में उछले बाइक सवार, देखिए VIDEO - हरिद्वार हादसे का वीडियो

हरिद्वार में आज भीषण हादसा देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक हवा में उछल गईं. फिल्मी स्टाइल में हुए इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं.

Speeding_car
कार हादसा

By

Published : Sep 1, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 2:51 PM IST

हरिद्वार:हरिद्वार लक्सर मार्ग पर पर एक अनियंत्रित कार ने तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. अनियंत्रित कार की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कई बाइक सवार हवा में उछल गए. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. ये पूरी घटना पास ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामला पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव का है. यहां तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों को भीषण टक्कर मार दी. टक्कर की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. कार ने एक साथ कई दोपहिया वाहनों को रौंद भी दिया. टक्कर लगते ही कई मोटरसाइकिल के तो परखच्चे उड़ गए.

हरिद्वार में हादसा

कई बाइक सवार हवा में उछलते हुए दूर जा गिरे. इस हादसे में सुल्तानपुर कुन्हारी ग्राम निवासी शाहीन, आरिफ और उनकी माता यास्मीन और टिकोला ग्राम निवासी जागता और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: दर्दनाकः हरिद्वार में मध्य प्रदेश की बस ने यूपी के मां-बेटे को कुचला, दोनों के कट गए पैर

इस हादसे में और भी कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा सराय ग्राम निवासी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 1, 2021, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details