उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऑल वेदर रोड पर भूस्खलन, दोनों ओर लंबा जाम लगने से फंसे सैकड़ों यात्री - ऋषिकेश न्यूज

ड़क निर्माण के चलते गुरुवार को ऋषिकेश- गंगोत्री हाइवे पर ताछला के पास जबरदस्त भूस्खलन हो गया.

भूस्खलन से यातायात ठप

By

Published : Mar 14, 2019, 2:09 PM IST


ऋषिकेशः ऑलवेदर सड़क निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार की सुबह भारी भूस्खलन होने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. एनएच 94 ताछला के पास सड़क बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. जबकि जाम में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.

ऑल वेदर रोड पर भूस्खलन से यात्रियों को परेशानी

दरअसल आजकल टिहरी जिले में ऑलवेदर सड़क निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है. सड़क निर्माण के चलते गुरुवार को ऋषिकेश- गंगोत्री हाइवे पर ताछला के पास जबरदस्त भूस्खलन हो गया. हालांकि ऑलवेदर सड़क निर्माण कर रही कंपनी द्वारा सड़क खुलवाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है. मगर लगातार दरक रही पहाड़ी की वजह से सड़क मार्ग सुचारू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details