हरिद्वार:देशभर में कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टरों की टीम जी जान से मेहनत करने में लगी है. कोरोना से लगातार हो रही मौत और बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को और भी ज्यादा एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके बाद से राज्यों में भी गंभीरता से कोरोना से जंग लड़ी जा रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. प्रशासन ने जिले के सरकारी अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालो के डॉक्टरों को इस वायरस से लड़ने के लिए सजग रहने के निर्देश दिए हैं.
हरिद्वार की जिला स्वास्थ्य अधिकारी सरोज नैथानी ने बताया कि जिले में अभी तक लगभग 79 मरीजों के ब्लड सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. जिसमें 60 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 19 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य संदिग्ध लोगों की भी जांच की जाएगी.