उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार: कोरोना से लड़ने के लिए अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, अस्पतालों को खुले रहने के निर्देश - District Health Officer Saroj Naithani

कोरोना से लड़ने के लिए ऋषिकेश एम्स अस्पताल में ब्लड टेस्ट लैब बनाई गई है. जिसमें कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट किये जायेंगे.

health-department-gets-alert-to-fight-corona
कोरोना से लड़ने के लिए अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Mar 30, 2020, 9:36 PM IST

हरिद्वार:देशभर में कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टरों की टीम जी जान से मेहनत करने में लगी है. कोरोना से लगातार हो रही मौत और बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को और भी ज्यादा एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके बाद से राज्यों में भी गंभीरता से कोरोना से जंग लड़ी जा रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. प्रशासन ने जिले के सरकारी अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालो के डॉक्टरों को इस वायरस से लड़ने के लिए सजग रहने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

हरिद्वार की जिला स्वास्थ्य अधिकारी सरोज नैथानी ने बताया कि जिले में अभी तक लगभग 79 मरीजों के ब्लड सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. जिसमें 60 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 19 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य संदिग्ध लोगों की भी जांच की जाएगी.

पढ़ें-IFS ट्रेनी अफसर की सैंपल रिपोर्ट पहले नेगेटिव अब आई पॉजिटिव, बढ़ी चिंता

सरोज नैथानी ने बताया कुछ लोगों को खांसी और बुखार जैसी शिकायत थी. मगर ये सभी अपना ब्लड टेस्ट करवाने से घबरा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए ऋषिकेश एम्स अस्पताल में ब्लड टेस्ट लैब बनाई गई है. जिसमें कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट किये जायेंगे. उन्होंने लोगों को हिदायद दी गई है कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी लोगों को प्रशासन की मदद करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों को भी खुले रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details