हरिद्वार: संत रविदास के जन्मोत्सव पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार के संत रविदास मंदिर पहुंचे. उन्होंने अपने हाथों से भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरित किया. इस मौके पर हरीश रावत ने कुंभ मेले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुंभ के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार ने जनता को ठग लिया है.
कुंभ मेले को लेकर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी को सत्ता सौंप जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. देश दुनिया में विख्यात कुंभ को कोरोना के नाम चंद दिनों का कर पैसों की बंदरबांट की है. कुंभ के नाम पर शहर में कोई ऐसा बड़ा स्थायी कार्य नहीं किया गया है, जिसे लोग याद रख सकें.