हरिद्वार:7 सितंबर का दिन देश के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. इस दिन चंद्रयान 2 चांद पर लैंड करने वाला है. चंद्रयान 2 की लैंडिंग हरिद्वार के लिए भी कुछ खास होने वाली है, क्योंकि यहां का एक प्रतिभावान छात्र पीएम मोदी के साथ इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा. हरिद्वार के रहने वाले गर्व सक्सेना चंद्रयान 2 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण पीएम मोदी के साथ देखेगा. हरिद्वार के डीपीएस पब्लिक स्कूल का छात्र गर्व सक्सेना देश के कुल 22 और उत्तराखंड में उन 2 छात्रों में से एक है, जिन्हें पीएम मोदी के साथ चंद्रयान 2 की लैंडिंग देखने का मौका मिला है. गर्व सक्सेना को इसरो से इसके लिए निमंत्रण मिल चुका है. गर्व सक्सेना अपने माता-पिता के साथ 4 सितंबर को हरिद्वार से रवाना होंगे.
7 सितंबर को भारत का चंद्रयान-2 जब चांद की अनछुई धरती पर उतरेगा तो वह पल देश के लिए ऐतिहासिक होगा. पहली बार भारत का चंद्रयान-2 चांद के उस हिस्से पर उतरेगा जहां आज तक किसी भी देश का कोई चंद्रयान नहीं पहुंच पाया है. चंद्रयान-2 की लैंडिंग 7 सितंबर को होगी. इस लैंडिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हरिद्वार डीपीएस का छात्र गर्व सक्सेना भी लाइव देखेगा. इसरो से गर्व सक्सेना को चंद्रयान की लैंडिंग देखने के लिए निमंत्रण मिल चुका है. इसरो ने चंद्रयान-2 की लैंडिंग को प्रधानमंत्री के साथ देखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक क्विज का आयोजन किया था. इस क्विज में हर राज्य से केवल 2 छात्रों का चयन किया जाना था. हरिद्वार डीपीएस में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र गर्व सक्सेना ने भी ऑनलाइन होने वाली क्विज में भाग लिया था. जिसमें उसका चयन हुआ है.
पढ़ें-कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर
वैज्ञानिक बनना चाहते हैं गर्व सक्सेना
पीएम मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने के लिए आये बुलावे पर गर्व सक्सेना का कहना है कि आज उसका सपना पूरा हुआ है जो उसे पीएम मोदी के साथ चंद्रयान की लैंडिंग लाइव देखने का मौका मिला है. गर्व ने कहा कि जब पीएम मोदी से मिलेंगे तो उनके नीतियों की सराहना करेंगे. गर्व सक्सेना खुद एक वैज्ञानिक बनना चाहते हैं और इसरो के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं.