उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार कुंभ: तैयारियों की सुस्त रफ्तार, चिंता में संत समाज - Uttarakhand News

कुंभ मेला निर्माणकार्यों की सुस्त रफ्तार ने संत और पुरोहित समाज के माथे पर बल ला दिया है. दक्षिणकाली पीठाधीस्वर स्वामी कैलाशानंद का कहना है की 10 जनवरी को साधु-संतो की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद की बैठक हरिद्वार में होगी, जिसमें कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

concern-expressed-in-sant-samaj-on-sluggish-pace-of-preparations-for-kumbh-mela
तैयारियों की सुस्त रफ्तार पर संत समाज में जाहिर की चिंता

By

Published : Dec 3, 2019, 6:32 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 4:41 PM IST

हरिद्वार:आगामी कुंभ को लेकर कुंभ मेला प्रसाशन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए नेशनल हाइवे से लेकर कई नए पुलों के साथ ही शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं. मगर इन कार्यो को लेकर कई सवाल भी उठने लगे हैं. संत समाज व तीर्थ पुरोहितों ने निर्माण कार्यों में धीमी गति को लेकर चिंता जतानी शुरू कर दी है.

पिछले साल प्रयागराज में सम्पन हुए भव्य कुंम्भ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार इस बार कुंभ मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. मगर सरकारी मशीनरी सरकार के इस भव्य आयोजन के सपने को पलीता लगाती नजर आ रही है. जिन कार्यो को समय पर पूरा होने के दावे किए जा रहे हैं, उन कार्यों की सुस्त रफ्तार कई सवाल खड़े कर रही है. जिसे लेकर संतों के साथ ही गंगा सभा भी अब इस पर मुखर हो गया है.

तैयारियों की सुस्त रफ्तार पर संत समाज में जाहिर की चिंता

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार झील का किया औचक निरीक्षण

नेशनल हाइवे की बात हो या कुंभसे जुड़े अन्य मामले, इन सभी को लेकर संत समाज व मुख्यमंत्री के बीच कई वार्ताएं हो चुकी हैं. बावजूद इसे अभी तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है. निर्माणकार्यों की सुस्त रफ्तार ने संत और पुरोहित समाज के माथे पर बल ला दिया है. दक्षिणकाली पीठाधिस्वर स्वामी कैलाशानंद का कहना है की 10 जनवरी को साधु-संतो की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद की बैठक हरिद्वार में होगी. जिसमें कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Dec 3, 2019, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details