हरिद्वार: कोरोना वायरस के के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है तो वहीं इस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करता नजर आ रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. यहां भी पुलिस बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही पुलिस लोगों को कोरोना को लेकर भी जागरुक कर रही है.
लॉकडाउन के बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि हरिद्वार जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते लगभग 750 गाड़ियों को पुलिस ने सीज किया है. यही नहीं बल्कि 200 लोगों पर धारा 151 व 150 लोगों पर धारा 188 के तहत मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.