उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

RBI अफसर बनकर ठगी करने वाली शातिर महिला दिल्ली से गिरफ्तार, 7 लाख का लगा चुकी है चूना

हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला आरबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करती है. पुलिस महिला के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Sep 7, 2021, 4:10 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी से RBI अधिकारी बनकर 7 लाख रुपये ठगने वाली शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सितंबर 2020 में आरोपी महिला ने खुद को RBI अधिकारी बताते हुए SBI बैंक का लोन काउंटर हरिद्वार में खुलवाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये ठगे थे.

इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके बाद महिला की भूमिका प्रकाश में आई थी. मंगलवार को पुलिस ने दिल्ली से महिला को गिरफ्तार किया.

सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकेश कुमार निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर ने मनोज शर्मा एवं 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ एसबीआई बैंक का लोन काउंटर खुलवाने के नाम पर 7 लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 अगस्त 2021 को मनोज शर्मा पुत्र राजपाल निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया था. मनोज से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे.

ठगी करने वाली शातिर महिला दिल्ली से गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः लक्सर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने चार युवकों को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

खुलासे में जानकारी मिली थी कि यह गिरोह अक्सर लोगों को आरबीआई अधिकारी बनकर ठगने का काम करता है. इसमें टीना उर्फ श्वेता पत्नी संदीप निवासी भजनपुरा उस्मानपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली की भूमिका सामने आई थी, जो खुद को आरबीआई अधिकारी बनकर पीड़ित से मिली थी. इसके बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details