उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, स्मैक के साथ दो गिरफ्तार - Haridwar police arrested two accused

नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को 10-10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

haridwar
स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 7:47 PM IST

हरिद्वार: जनपद में नशे के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत हरिद्वार कोतवाली पुलिस और श्यामपुर थाना पुलिस ने अलग जगहों से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 10-10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:बर्फबारी का आनंद लेने धनौल्टी पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

हरिद्वार सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण जागरूकता अभियान में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अब दोबारा से स्कूल कॉलेज खुल गए हैं और पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेज में नशे से युवा पीढ़ी को दूर करने के लिए फिर से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Feb 6, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details