उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन फरार - incidents of theft in closed houses of Haridwar

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंद घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

haridwar-police-arrested-a-vicious-thief
शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 24, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 8:10 PM IST

हरिद्वार: बीते कुछ दिनों से शातिर चोर बहादराबाद, सिडकुल और ज्वालापुर क्षेत्र के कई बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रही थी. जिले में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया. इस टीम ने आज इस मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चोर से स्विफ्ट डिजायर कार सहित चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंद घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस का कहना है कि बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरी की घटना के बाद मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में जांच करते हुए राव नदी के पास मुखबिर की सूचना पर एक गाड़ी में चार संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: SIT ने दर्ज किए 35 मुकदमे, 18 बिलौचियों को भेजा जेल

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध लोगों को पकड़ने की कोशिश की. इसमें तीन लोग मौके से फरार हो गए जबकि एक आरोपी मनजीत पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मनजीत के पास से चार लाख का चोरी का सामान और एक कार बरामद हुई है. आरोपी ने इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं में संलिप्तता की बात कबूल ली है. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वो पहले बंद पड़े घरों की रेकी करते थे. उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.

Last Updated : Feb 24, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details