हरिद्वार:लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से आए हुए यात्री हरिद्वार में फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों के लिए प्रशासन खाने-पीने की व्यवस्था करने में लगा है. वहीं अब हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने भी लॉकडाउन को देखते हुए एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत वे अपने कार्यालय में भूखे-प्यासे फंसे यात्रियों व गरीबों को खुद भोजन बनाकर उपलब्ध करवा रही हैं.
वहीं जब इस बारे में मेयर अनीता शर्मा से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा इस समय सारा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. इसलिए हम सभी को भी मिलकर गरीबों और मजबूर लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कोरोना को हराने के लिए जरुरी है कि हम सभी अपने घरों से बाहर न निकलें. इसके अलावा उन्होने सोशल डिस्टेंस को भी इस महामारी से लड़ने में कारगर बताया.
पढ़ें-कोरोना वायरस: आरबीआई ने ब्याज दरों में भारी कटौती की, ईएमआई भुगतान पर राहत