उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार: कुंभ मेला नजदीक आते ही जिला प्रशासन ने तेज किया अतिक्रमण हटाओ अभियान - एसडीएम गोपाल सिंह चौहान

हरिद्वार एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में रावली चौराहे से लेकर बैरियर नंबर 6 तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

Haridwar Encroachment Campaign
हरिद्वार अतिक्रमण न्यूज

By

Published : Jan 5, 2021, 9:23 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही हरिद्वार में हो रहे अतिक्रमण को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है. मंगलवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में रावली चौराहे से लेकर बैरियर नंबर 6 तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया. प्रशासन द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान जारी रखने की बात की जा रही है.

अतिक्रमण हटाओ अभियान.

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में नोटिस दिया था. अतिक्रमण स्वत: हटाने के लिए चार दिन का समय दिया गया था, उसके बावजूद भी यहां अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. क्योंकि, इस रोड का सौंदर्यीकरण किया जाना है. उनका कहना है कि यहां पर अवैध तरीके से टिनशेड के माध्यम से अतिक्रमण किया गया है. कई नालों पर भी अवैध कब्जा किया गया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान में सभी लोगों का सहयोग मिला है, क्योंकि स्थानीय विधायक भी चाहते थे कि अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए.

पढ़ें- तो क्या 2016 की तरह इस बार भी उत्तराखंड में आएगा राजनीतिक भूचाल ?

कुंभ मेला नजदीक आते ही प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रशासन ने बैरियर नंबर 6 तक अवैध अतिक्रमण जेसीबी से हटाया. इस दौरान सख्त हिदायत भी दी कि अब अगर कोई कोई भी अवैध तरीके अतिक्रमण करता है, तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details