हरिद्वार: कुंभ मेला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही हरिद्वार में हो रहे अतिक्रमण को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है. मंगलवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में रावली चौराहे से लेकर बैरियर नंबर 6 तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया. प्रशासन द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान जारी रखने की बात की जा रही है.
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में नोटिस दिया था. अतिक्रमण स्वत: हटाने के लिए चार दिन का समय दिया गया था, उसके बावजूद भी यहां अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. क्योंकि, इस रोड का सौंदर्यीकरण किया जाना है. उनका कहना है कि यहां पर अवैध तरीके से टिनशेड के माध्यम से अतिक्रमण किया गया है. कई नालों पर भी अवैध कब्जा किया गया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान में सभी लोगों का सहयोग मिला है, क्योंकि स्थानीय विधायक भी चाहते थे कि अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए.