उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार में टिकट नहीं मिलने से कांग्रेसी दावेदार नाराज, ब्रह्मचारी ने घर जाकर मनाया

कांग्रेस ने जैसे ही अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट घोषित की टिकट नहीं मिलने से अनेक दावेदारों में असंतोष फैल गया. किसी ने उपेक्षा का आरोप लगाया तो किसी ने पैसे लेकर टिकट बेचने का इल्जाम मढ़ दिया. कई लोग तो पार्टी छोड़कर ही चले गए. कुछ लोग पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं. हरिद्वार में भी टिकट वितरण के बाद असंतोष दिखा. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने असंतुष्टों से मुलाकात की. उनके घर जाकर उन्हें मिलकर चुनाव लड़ने के लिए मनाया.

Haridwar Congress candidate
हरिद्वार राजनीति समाचार

By

Published : Jan 24, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Jan 24, 2022, 9:40 AM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. इन दिनों पार्टियों अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं. हरिद्वार की सीट पर अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में कांग्रेस की लिस्ट के बाद हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी पर पार्टी ने भरोसा जताया है. जिसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों को मनाने में लगे रहे.

टिकट नहीं मिलने से नाराज थे कई दावेदार: दरअसल कई दावेदारों में टिकट नहीं मिलने से असंतोष था. टिकट के ऐसे दावेदार नाराज हो गए थे. ऐसा कहा जाता है कि हर बार कांग्रेस हरिद्वार में चुनाव गुटबाजी के कारण हारती है. जिसे सतपाल ब्रह्मचारी इस बार दूर करना चाह रहे हैं. इसीलिए वह सभी कांग्रेसियों से मिलकर चुनाव लड़ने के लिए आग्रह कर रहे हैं. इससे पहले हरिद्वार में हुए मेयर के चुनाव में भी कांग्रेस एकजुट थी. तभी वह बीजेपी को हरा पाई थी. इसी फॉर्मूले को लेकर सतपाल ब्रह्मचारी इस बार चुनाव लड़ना चाह रहे हैं.

नाराज दावेदारों को ब्रह्मचारी ने मनाया.
ये भी पढ़ें: assembly elections: हरिद्वार सीट पर मदन कौशिक V/s सतपाल ब्रह्मचारी, दिलचस्प बना मुकाबला


ब्रह्मचारी ने मेयर पति को मनाया: सबसे पहले सतपाल ब्रह्मचारी कांग्रेस नेता और मेयर पति अशोक शर्मा से मिलने पहुंचे. अशोक शर्मा के कार्यालय पर हुई मुलाकात इतनी सफल रही कि अशोक शर्मा ने अपने कार्यालय को कांग्रेस का कार्यालय बनाने तक की घोषणा सतपाल ब्रह्मचारी के लिए कर दी. अशोक शर्मा ने इस दौरान कहा की वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. वे हाईकमान के फैसले का सम्मान करते हैं. हम मिलजुल कर इस सीट को कांग्रेस को दिलाने में प्रयास करेंगे.

अनिल भास्कर के भी मान जाने का दावा: वहीं उसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार से ही कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे अनिल भास्कर से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. उन्हें मिलजुल कर पार्टी के लिए कार्य करने को कहा. जिसके बाद अनिल भास्कर ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए सतपाल ब्रह्मचारी को आश्वस्त किया कि वह पार्टी के लिए गए निर्णय का सम्मान करते हैं. इस चुनाव में मिलजुल कर हरिद्वार में वनवास झेल रही कांग्रेस को जीत हासिल कराएंगे.

ये भी पढ़ें: uttarakhand assembly election: कांग्रेस ने 18 नए चेहरों की बदौलत जीत का किया दावा, अभी 17 सीटों पर सस्पेंस बरकरार

Last Updated : Jan 24, 2022, 9:40 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details