हरिद्वार:धर्मनगरी में कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष तक कांवड़ यात्रा पर रोक लगी रही. लेकिन इस वर्ष जिस तरह से चार धाम के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. उसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा को भव्य रूप से मनाने की तैयारी में जुट गया है. हरिद्वार जिलाधिकारी ने तमाम विभागों को कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.
कांवड़ मेले में देश-प्रदेश से कांवड़िए हरिद्वार आकर यहां से गंगाजल ले जाते हैं और अपने गंतव्य पर जाकर महादेव का जलाभिषेक करते हैं. लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंचते हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन तमाम तरह की तैयारियां करता है.