उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पटरी से उतरी मालगाड़ी, दून नैनी जनशताब्दी समेत कई ट्रेनें प्रभावित

सोमवार शाम लक्सर की ओर से एक मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर जा रही थी. जैसे ही मालगाड़ी बालावाली रेलवे स्टेशन पहुंची तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके कारण रेल ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया.

पटरी से उतरी मालगाड़ी

By

Published : Apr 15, 2019, 11:09 PM IST

लक्सर: सहारनपुर-मुरादाबाद रेलखंड मार्ग पर बालावाली रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे के कारण सहारनपुर-मुरादाबाद के बीच ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा.पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर लाकर ट्रेनों का आवागमन सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है.

पटरी से उतरी मालगाड़ी

बता दें कि सोमवार शाम लक्सर की ओर से एक मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर जा रही थी. जैसे ही मालगाड़ी बालावाली रेलवे स्टेशन पहुंची तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके कारण रेल ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया.

पढ़ें-चार धाम यात्रा के लिए त्रिवेंद्र सरकार गंभीर नहीं: कांग्रेस

मालगाड़ी के लोको पायलट ने तुरंत हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद आनन-फानन में विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने रिलीफ ट्रेन के साथ तकनीकी कर्मचारियों को भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद पटरी से उतरे डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के प्रयास शुरू किया गया.

पढ़ें-पहाड़ी नौने ने लाई सात समंदर पार से दुल्हन, गढ़वाली रीति रिवाज से की शादी

बालावाली में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद सहारनपुर-मुरादाबाद के बीच डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. जबकि अप लाइन पर भी इसका असर पड़ा. इस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों को अलग अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया. इसके चलते कुंभ एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, दून नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ. इसके अलावा रात के समय ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों के भी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details