उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गंगा की अविरलता के लिए अनशन कर रहीं पद्मावती को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच, जल पुरुष ने कही ये बड़ी बात - Jal Purush Rajendra Singh

मातृ सदन में हुए गंगा पर्यावरण सम्मेलन के बारे में बताते हुए जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हरिद्वार में दो दिन के इस सम्मेलन में गंगा को लेकर प्रस्ताव पास किये गये. जिसमें गंगा और पर्यावरण को लेकर विशेष चर्चा की गई.

sadhvi-padmavati
पर्यावरण प्रेमियों ने दिया साध्वी पद्मावती को समर्थन

By

Published : Jan 6, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 8:23 PM IST

हरिद्वार: गंगा की रक्षा के लिए मातृ सदन में साध्वी पद्मावती पिछले 23 दिनों से अनशन पर बैठी हैं. मगर शासन-प्रशासन साध्वी पद्मावती की सुध लेने को तैयार नहीं है. देश भर के पर्यावरण प्रेमी और गंगा प्रेमियों ने साध्वी के अनशन को लेकर जरूर चिंता व्यक्त की है. इसी को लेकर मातृ सदन में देश के 15 राज्यों और गंगा बेसिन के 11 राज्यों से आये करीब 150 लोगों ने गंगा पर्यावरण सम्मेलन किया. इस सम्मेलन में पांच प्रस्ताव पारित करते हुए साध्वी पद्मावती के अनशन का समर्थन किया गया.

मातृ सदन में हुए गंगा पर्यावरण सम्मेलन के बारे में बताते हुए जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हरिद्वार में दो दिन के इस सम्मेलन में गंगा को लेकर प्रस्ताव पास किये गये. जिसमें गंगा और पर्यावरण को लेकर विशेष चर्चा की गई. उन्होंने स्वीडन का उदाहरण देते हुए कहा स्वीडन ने अपनी एक छोटी सी लड़की की शुरुआत को पूरी दुनिया में इतना प्रचारित किया की मानों बस वही पर्यावरण की चिंता करते हैं. उन्होंने साध्वी पद्मावती का समर्थन करते हुए कहा कि वे गंगा की महत्ता को समझती हैं इसलिए वे ऐसा कर रही हैं.

पर्यावरण प्रेमियों ने दिया साध्वी पद्मावती को समर्थन

पढ़ें-टमाटर की खेती चौपट होने से मायूस हुए किसान, मुआवजे की उठी मांग

जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा हम देशभर में साध्वी पद्मावती के लिए अनुकूल वातावरण बनाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा न्यायपालिका, राजनीतिक दल, शिक्षा विभाग सभी का गंगा के प्रति जो दायित्व है उसे याद दिलाया जाना बहुत जरूरी है. जल पुरुष ने कहा स्वामी सानंद के गंगा बलिदान को सरकार को समझाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा अविरल गंगा को लेकर देश में आंदोलन चलाया जाना चाहिए.

पढ़ें-उत्तराखंडः पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस दौरान मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि इतने बलिदानों के बाद भी केंद्र सरकार गंगा के लिए कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में भी गंगा को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा आज साध्वी पद्मावती को समर्थन देने के लिए गंगा और पर्यावरण प्रेमी यहां पहुंचे हैं. जिन्होंने साध्वी पद्मावती को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा हम सब एक नई उर्जा के साथ गंगा के लिए आंदोलित होंगे.

Last Updated : Jan 6, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details