हरिद्वार: गंगा की रक्षा के लिए मातृ सदन में साध्वी पद्मावती पिछले 23 दिनों से अनशन पर बैठी हैं. मगर शासन-प्रशासन साध्वी पद्मावती की सुध लेने को तैयार नहीं है. देश भर के पर्यावरण प्रेमी और गंगा प्रेमियों ने साध्वी के अनशन को लेकर जरूर चिंता व्यक्त की है. इसी को लेकर मातृ सदन में देश के 15 राज्यों और गंगा बेसिन के 11 राज्यों से आये करीब 150 लोगों ने गंगा पर्यावरण सम्मेलन किया. इस सम्मेलन में पांच प्रस्ताव पारित करते हुए साध्वी पद्मावती के अनशन का समर्थन किया गया.
मातृ सदन में हुए गंगा पर्यावरण सम्मेलन के बारे में बताते हुए जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हरिद्वार में दो दिन के इस सम्मेलन में गंगा को लेकर प्रस्ताव पास किये गये. जिसमें गंगा और पर्यावरण को लेकर विशेष चर्चा की गई. उन्होंने स्वीडन का उदाहरण देते हुए कहा स्वीडन ने अपनी एक छोटी सी लड़की की शुरुआत को पूरी दुनिया में इतना प्रचारित किया की मानों बस वही पर्यावरण की चिंता करते हैं. उन्होंने साध्वी पद्मावती का समर्थन करते हुए कहा कि वे गंगा की महत्ता को समझती हैं इसलिए वे ऐसा कर रही हैं.
पढ़ें-टमाटर की खेती चौपट होने से मायूस हुए किसान, मुआवजे की उठी मांग