उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार-दिल्ली हाई-वे पर धू-धू कर एक साथ जली पांच बाइक, बाल-बाल बची कांवड़ियों की जान - haridwar delhi highway'

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर एक कांवड़िए की बाइक में अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में चार और बाइक आ गई. जिसके बाद कांवडियों और आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

हाई-वे पर

By

Published : Jul 29, 2019, 8:39 PM IST

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल जाह्नवी के पास एक कांवड़िये की चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक सवार कांवड़िया चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. जैसे ही बाइक नीचे गिरी उसकी चपेट में 4 बाइक और आ गयी और पांचों बाइक सड़क पर धू धू कर जलने लगीं. जिसके बाद आसपास के लोगों और कांवड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

हाई-वे पर एक साथ जली पांच बाइक.

बता दें कि हरदोई से गंगा जल लेने हरिद्वार आया कांवड़िया चेतन प्रकाश आज दोपहर खड़खड़ी से अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक से वापस लौट रहा था. जैसे ही चेतन होटल जाह्ववी डेल के पास पहुंचा अचानक ही उसकी बाइक में आग लग गई. बाइक में आग लगती देख चेतन बाइक से नीचे कूद गया. जिससे बाइक नीचे गिरी और पीछे से आ रही 4 बाइक भी उसकी चपेट में आ गई.

पढ़ें:वर्ल्ड टाइगर डे पर PM मोदी ने जारी किए आंकड़ें, 10 साल में उत्तराखंड में दोगुनी हुई बाघों की संख्या

हाई-वे पर पांच बाइकों में आग लगने से हड़कंप मच गया. आसपास मौजूद लोगों और कांवड़ियों ने बमुश्किल रेत और पानी डालकर आग पर काबू पाया. वहीं, कांवड़ियों में इस बात को लेकर रोष है कि मौके के आसपास पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन कोई वहां नहीं पंहुचा और न ही फायर ब्रिगेड मौके पर पंहुची.

वहीं, सुपर जोनल अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि बाइक से पेट्रोल लीक होने और तेज गर्मी की वजह से आग लगी होगी. फिलहाल हालात काबू में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details