हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल जाह्नवी के पास एक कांवड़िये की चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक सवार कांवड़िया चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. जैसे ही बाइक नीचे गिरी उसकी चपेट में 4 बाइक और आ गयी और पांचों बाइक सड़क पर धू धू कर जलने लगीं. जिसके बाद आसपास के लोगों और कांवड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
बता दें कि हरदोई से गंगा जल लेने हरिद्वार आया कांवड़िया चेतन प्रकाश आज दोपहर खड़खड़ी से अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक से वापस लौट रहा था. जैसे ही चेतन होटल जाह्ववी डेल के पास पहुंचा अचानक ही उसकी बाइक में आग लग गई. बाइक में आग लगती देख चेतन बाइक से नीचे कूद गया. जिससे बाइक नीचे गिरी और पीछे से आ रही 4 बाइक भी उसकी चपेट में आ गई.