उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देखते ही देखते आग की लपटों में घिरी दवा फैक्ट्री, सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला

सिडकुल में दवा बनाने की फैक्ट्री यूनिफॉर्म हेल्थ केयर में कर्मचारियों ने धुआं निकलता देखा. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला.

दवा फैक्ट्री में आग

By

Published : Apr 24, 2019, 9:18 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक नगरी सिडकुल में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को एक बार फिर सिडकुल स्थित दवा बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ. वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम सिडकुल में दवा बनाने की फैक्ट्री यूनिफॉर्म हेल्थ केयर में कर्मचारियों ने धुआं निकलता देखा. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला. जिसके बाद आसपास के इलाके से चार दमकल वाहन बुलाकर आग पर काबू पाने का काम शुरू हुआ. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

दवा फैक्ट्री में आग

यह भी पढ़ें:रणजी ट्रॉफी में चयन के नाम पर खिलाड़ी से ठगे 11 लाख रुपए, मामला दर्ज

सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
दमकल विभाग आए दिन औद्योगिक इकाइयों को फैक्ट्री में आग बुझाने की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश देता है, लेकिन इस तरह फैक्ट्रियों में आग लगने की घटना से सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े होते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि फैक्ट्री संचालक और प्रशासन इस घटना से सबक लेंगे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details