उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय विवाद में 5 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शांति व्यवस्था भंग करने और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल के साथ तोड़फोड के मामले में छात्र कल्याण परिषद अध्यक्ष राहुल शर्मा समेत 5 छात्रों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है.

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार

By

Published : Mar 16, 2019, 12:04 AM IST

हरिद्वारः गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीते सप्ताह भर से चल रहे विवाद में अब नया मोड़ ले लिया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्र कल्याण परिषद अध्यक्ष राहुल शर्मा समेत पांच छात्रों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. कुलपित ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले छात्रों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.


बता दें कि बीते 9 मार्च को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्र अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान नारेबाजी करते हुए कुछ छात्र कुलपति के कार्यालय में जबरन घुस गए और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने लगे. इतना ही नहीं छात्रों ने वहां तोड़फोड भी की. वहीं, इस घटना के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्र कल्याण परिषद को भंग कर दिया था. जिसके बाद छात्र विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे.

जानकारी देते कुलपति प्रो. विनोद कुमार शर्मा.

ये भी पढे़ंःNOTA को लेकर क्या है दून के वोटर्स की राय, देखिए ETV भारत की खास रिपोर्ट


वहीं, इस मामले को लेकर शुक्रवार को कुलपति प्रो. विनोद कुमार शर्मा ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन का अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने बताया कि बीते 9 मार्च को हुए घटनाक्रम की वीडियो फुटेज के आधार पर छात्र कल्याण परिषद के पांच छात्रों के खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. साथ ही इस घटना में शामिल अन्य छात्रों की पहचान की जा रही है. जांच के आधार पर उनको भी नोटिस जारी किए जाएंगे. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details