हरिद्वारः गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीते सप्ताह भर से चल रहे विवाद में अब नया मोड़ ले लिया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्र कल्याण परिषद अध्यक्ष राहुल शर्मा समेत पांच छात्रों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. कुलपित ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले छात्रों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि बीते 9 मार्च को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्र अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान नारेबाजी करते हुए कुछ छात्र कुलपति के कार्यालय में जबरन घुस गए और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने लगे. इतना ही नहीं छात्रों ने वहां तोड़फोड भी की. वहीं, इस घटना के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्र कल्याण परिषद को भंग कर दिया था. जिसके बाद छात्र विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे.