हरिद्वार: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने उत्तराखंड सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार पर किसानों की अवहेलना का आरोप भी लगाया. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे.
पढ़ें:कफोलस्यूं महोत्सव में संगीता ढौंडियाल के गानों पर जमकर थिरके लोग
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने राज्य सरकार को फेल सरकार बताया. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार लगातार किसानों की अवहेलना कर रही है. उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान समय पर नहीं हो रहा और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बार बार अपनी मांगें बताने के बावजूद सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
पढ़ें:श्रम विभाग की योजना से 170 श्रमिक हुये लाभान्वित, बांटी सिलाई मशीन
वहीं भारतीय किसान यूनियन के संरक्षक और जूना अखाड़ा के महंत त्रिकालदर्शी शिवम पुरी का कहना है कि बीजेपी सरकार से किसान थक चुका है. लगातार आंदोलन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. त्रिकालदर्शी शिवम पुरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसानों का भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो लोकसभा चुनाव में किसान बीजेपी का विरोध करेगी.