रुड़की: किसानों को लेकर भले ही सरकार लाख दावे करती हो, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात कुछ और ही नजर आते हैं. मामला रुड़की के विष्णुपुर गांव का है, जहां विकास के नाम लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. यहां विकास के नाम पर सैकड़ों किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है. किसानों को जमीन के एवज में मुआवजा देने की बात कही गई थी, लोकिन आज तक किसानों को एक ढेला तक नसीब नहीं हुआ है. जिसके कारण किसानों में खासा रोष है. लंबे समय से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब महापंचायत बुलाने की चेतावनी दी है.
बता दें कि रेलवे विभाग ने रुड़की के बिष्णुपुर गांव के सैकड़ों किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था. विभाग ने किसानों को मुआवजा देने के साथ परिवार के एक सदस्य को शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी देने का वायदा किया था.