हरिद्वार: ज्वालापुर स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड परिसर में उस समय हंगामा हो गया. जब भारी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. इस दौरान आक्रोशित किसानों ने सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय सहित सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के दफ्तर पर तालाबंदी भी की. परिसर में हंगामे की सूचना पर सहायक गन्ना आयुक्त मौके पर पहुंचे और आक्रोशित किसानों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद गन्ना किसान माने.
बता दें कि सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर के अंतर्गत एक क्रय केंद्र सराय ग्राम में स्थित है. यह क्रय केंद्र लक्सर स्थित चीनी मिल का केंद्र है. इस केंद्र पर पिछले काफी दिनों से क्षेत्रीय किसानों के गन्ने का उठान और तौल नहीं हो रहा था. किसानों ने अपनी इस परेशानी के समाधान के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों से वार्ता भी की थी. मगर समय से समस्या का समाधान ना होने के कारण किसान काफी परेशान थे. जिसके बाद आज भारी संख्या में किसान सहकारी विकास गन्ना समिति ज्वालापुर पहुंचे और वहां पर नारेबाजी करते हुए तालाबंदी भी कर दी.