उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान तेज, छापेमारी में दो तस्कर गिरफ्तार - Haridwar Liquor Mafia

आबकारी विभाग की टीम ने बिशनपुर कुंडी गांव में छापेमारी की. टीम को गांव तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि टीम दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल रही.

excise-team-raid-in-haridwar
आबकारी विभाग का अभियान तेज

By

Published : Dec 19, 2019, 8:51 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के मामलों पर कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी में अवैध शराब पर छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी की इस कार्रवाई में आबकारी टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तमाम परेशानियों के चलते भी आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. जिसमें 100 लीटर कच्ची शराब और 500 किलो लहन बरामद की गई. इस दौरान मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए. इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान

हरिद्वार जिले में अवैध तरीके से शराब बनाने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है. जिसे रोकने के लिए आबकारी विभाग ने अभियान चलाया हुआ है. गुरुवार को आबकारी विभाग को मुखबिर ने सूचना दी कि बिशनपुर कुंडी गांव में अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही है. सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम छापा मारने गांव में पहुंची. इस दौरान आबकारी विभाग को टीम को गांव तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आबकारी विभाग की टीम झोटा-बुग्गी में बैठकर गांव में पहुंची.

पढ़ें-टांडा रेंज में घायल अवस्था में मिला हाथी, वन महकमे में मची खलबली

मौके पर पहुंचकर टीम को एक कमरे में 100 लीटर कच्ची शराब और 500 किलो लहन बरामद हुई. इसके साथ ही आबकारी टीम ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार भी किया. दोनों तस्करों के नाम बॉबी और महेंद्र है जो कि बिशनपुर कुंड़ी गांव के ही रहने वाले हैं. साथ ही बरामद लहन और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details