हरिद्वार:धर्मनगरी में आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के मामलों पर कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी में अवैध शराब पर छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी की इस कार्रवाई में आबकारी टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तमाम परेशानियों के चलते भी आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. जिसमें 100 लीटर कच्ची शराब और 500 किलो लहन बरामद की गई. इस दौरान मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए. इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
हरिद्वार जिले में अवैध तरीके से शराब बनाने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है. जिसे रोकने के लिए आबकारी विभाग ने अभियान चलाया हुआ है. गुरुवार को आबकारी विभाग को मुखबिर ने सूचना दी कि बिशनपुर कुंडी गांव में अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही है. सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम छापा मारने गांव में पहुंची. इस दौरान आबकारी विभाग को टीम को गांव तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आबकारी विभाग की टीम झोटा-बुग्गी में बैठकर गांव में पहुंची.