हरिद्वार: गुरुवार को पथरी थाना क्षेत्र के दीनापुर गांव में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिसमें आबकारी टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का जखीरा बरामद किया. वहीं, मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आबकारी टीम ने करीब 2000 लीटर लहन को नष्ट किया है.
बता दें कि हरिद्वार के आस-पास के जंगलों में अक्सर कच्ची शराब बनाने की खबरें सामने आती रही हैं. जिसके बाद से ही आबकारी विभाग इस मामले में लगातार सक्रिय है. इसी कड़ी में गुरुवार को आबकारी टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के जंगलों में छापेमारी की. जिसमें विभाग ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट किया.