उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीम की छापेमारी जारी, 2000 लीटर लहन की नष्ट

हरिद्वार के आस-पास के जंगलों में अक्सर कच्ची शराब बनाने की खबरें सामने आती रही हैं. जिसके बाद से ही आबकारी विभाग इस मामले में लगातार सक्रिय है.इसी कड़ी में गुरुवार को आबाकारी टीम ने पथरी थान क्षेत्र के जंगलों में छापेमारी की.

excise-department-destroyed-raw-liquor-in-haridwar
कच्ची शराब बरामद.

By

Published : Dec 5, 2019, 9:39 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 11:02 PM IST

हरिद्वार: गुरुवार को पथरी थाना क्षेत्र के दीनापुर गांव में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिसमें आबकारी टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का जखीरा बरामद किया. वहीं, मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आबकारी टीम ने करीब 2000 लीटर लहन को नष्ट किया है.

बता दें कि हरिद्वार के आस-पास के जंगलों में अक्सर कच्ची शराब बनाने की खबरें सामने आती रही हैं. जिसके बाद से ही आबकारी विभाग इस मामले में लगातार सक्रिय है. इसी कड़ी में गुरुवार को आबकारी टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के जंगलों में छापेमारी की. जिसमें विभाग ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट किया.

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीम की छापेमारी जारी.

पढ़ें-सड़क पर रेत या बजरी डालकर किया अतिक्रमण तो पड़ेगा महंगा

वहीं, इस मामले में आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनकी टीम को मुखबिर ने सूचना दी थी कि दीनापुर के जंगलों में कच्ची शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की बताई जगह पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आठ ड्रमों में बनाई जा रही कच्ची शराब को कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया.

Last Updated : Dec 5, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details